सोनू सूद का जीवन परिचय | Sonu Sood Biography in hindi

shub singh
6 min readJun 18, 2021

सोनू सूद राजपूत का जीवन परिचय, परिवार पत्नी बच्चे, कमाई जाति धर्म उम्र ताजा खबर(Sonu Sood biography, age, in hindi)

सोनू सूद एक भारतीय अभिनेता, मॉडल और निर्माता हैं। उन्होंने विभिन्न भाषाओं की फिल्मों जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी, अंग्रेजी आदि में काम किया है

इन दिनों वह भारतीय प्रवासी कामगारों को कोविड-19 लॉकडाउन में उनके घर पहुंचने में मदद देने के लिए चर्चा में हैं।

उन्होंने हजारों भारतीय प्रवासियों को बसों, उड़ानों और ट्रेनों की व्यवस्था करके उनके घरों तक पहुंचने में मदद की है।

इसके अलावा, उन्होंने और उनकी टीम ने उन प्रवासी कामगारों के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिन्हें अपने घरों तक पहुंचने में मदद की ज़रूरत है।

सोनू सूद जन्म, उम्र,परिवार एवं परिचय ( Birth , age,Introduction )

सोनू सूद का शुरुआती जीवन(Sonu Sood Early Life )

सोनू ने अपने कॉलेज में पढ़ाई करते समय तय कर लिया था की वे डिग्री पूरी होने बाद मुंबई जायेंगे।अपनी कॉलेज की डिग्री पूरी करने के बाद सोनू सूद लगभग 5500 रुपये के साथ मुंबई चले आये थी।

क्योकि सोनू माता-पिता पर बोझ नहीं बनना चाहता थे , इसलिए उन्होंने नौकरिया ढूंढ़ना शुरू कर दिया और जल्द ही उन्हें 4500 rs महीने की पगार पर काम भी मिल गया.

सोनू मुंबई में एक छोटे से कमरे के अपार्टमेंट में छह लड़कों के साथ पेइंग गेस्ट के रूप में रहते थे

सोनू को शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग का बहुत शौक था वे हर सुबह दो घंटे के लिए 5.30 बजे जिम जाते थे। सोनू का सपना बॉलीवुड में काम करना था जिसके लिए वो मुंबई आये थे इसीलिए उनका मन जॉब में नहीं लगा और उन्होंने जॉब छोड़ दी

कुछ समय तक हाथ पैर मारने के बाद उन्हें दिल्ली में मुझे एक जूते के शूट के लिए काम मिला वहाँ से उनकी 3000 रुपये की कमाई हुयी ।

मुंबई में उन्हें उनका पहला असाइनमेंट एक जूता ब्रांड के लिए मिला था था, जिसके लिए उन्हें तीन दिनों के लिए प्रत्येक दिन के 2000 रुपये दिए गए।और उसके बाद सोनू सूद को कई तरह ऑफर्स मिलने लगे जिससे उनके अंदर मुंबई में रहने और निकालने में मदद मिली।

यह भी जानें-सुशांत सिंह राजपूत का शुरुआती जीवन

सोनू सूद की शिक्षा (Sonu Sood Education )

सोनू सूद ने सेक्रेड हार्ट स्कूल, मोगा से स्कूली शिक्षा पूरी की और यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की

सोनू सूद का परिवार (Sonu Sood Family)

सोनू सूद की पत्नी (Sonu Sood Wife):-

सोनू सूद की पत्नी का सोनाली सूद है. ये दोनों सबसे पहले नागपुर के कॉलेज में पढ़ते हुए मिले थे और 1996 में एक कोर्ट में शादी कर ली। सोनाली बॉलीवुड में सूद के संघर्ष का हिस्सा रही हैं।

सूद की सोनाली से शादी को करीब 23 साल हो चुके हैं। सोनू को अपने अभिनय करियर की शुरुआत से पहले ही कम उम्र में सोनाली से प्यार हो गया ।

सोनाली एकमात्र ऐसी महिला हैं जिन्हें सूद ने जीवन में डेट किया है। सोनू अपनी लव स्टोरी के लिए भी मशहूर हैं।

सोनू सूद का करियर (Sonu Sood Career )

अपने शुरुआती समय में सोनू ने मॉडल के रूप में काम किया। साल 1999 में सोनू सूद ने तमिल भाषा में बनी फिल्म कालजघर से अपने फ़िल्मी करियरशुरू किया

.इसके बाद वे तेलुगु भाषा में ही बनी एक और फिल्म हैंड्स-अप में विलेन के किरदार के रूप में नजर आए. इसके बाद सोनू का फिल्मो में काम करने का दौर शुरू हो गया और उन्होंने हिंदी फिल्मों में अभिनय आरंभ किया.

सोनू ने बॉलीवुड में साल 2002 में आयी फिल्म शहीद — ए — आजम में भगत सिंह के किरदार से अपने करियर की शुरुआत की. बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ उन्होंने फिल्म युवा में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा .

साल 2005 में आयी सुपरहिट फिल्म आशिक बनाया आपने में इमरान हासमी के साथ जबरदस्त रोल निभाया बॉलीवुड और टॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ उन्होंने काम किया है और अपनी एक्टिंग के दम से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है.

बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्म में जोधा अकबर में उन्होंने जोधा के भाई राजकुमार सूजामल का किरदार
निभाया था.

सोनू सूद को बॉलीवुड में किसी फिल्म से अगर असली पहचान मिली है तो वो है 2010 में आई दबंग फिल्मजिसमे उनके द्वारा निभाए गए किरदार छेदी सिंह से सोनू काफी फेमस हो गए थे .

कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक कार्य (Sonu Sood Lockdown Help)

मई 2020 से 2021 , COVID-19 महामारी के कारण किये गए कार्य ,

जिसमें लिखा था: सभी को नमस्कार, यह आपको सूचित करना है कि मैंने आज सुबह COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया हूँ । सावधानी बरतने के लिए मैंने पहले ही अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया है और बहुत ज्यादा सावधानी बरत रहा हूँ। लेकिन चिंता न करें इससे मुझे आपकी समस्याओं को हल करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। याद रखें कि मैं हमेशा आप सभी के लिए हूँ।”

सोनू सूद की किताब ( Sonu Sood Book )

दिसंबर 2020 में उन्होंने अपनी किताब “आई एम नो मसीहा’ को प्रकाशित किया,जो की एक ऑटोबायोग्राफी पुस्तक है

जिसमे उनकी एक अभिनेता बनने के लिए उनकी यात्रा का पूरा वर्णन है, और यह किताब कोरोना महामारी के दौरान उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो के बारे में बताती है ।

सोनू सूद फाउंडेशन (Sood Charity Foundation )

सोनू कोरोना महामारी के दौरान अनगिनत परिवारों के लिए एक मसीहा बन गए है ।लोगो की ज्यादा से ज्यादा मदद करने के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन की स्तापना की जो की एक निजी संगठन है।

सूद चैरिटी फाउंडेशन की मदद से वे दूसरे लोगो को भी अपने साथ गरीबो की मदद करने के लिए मौका देना चाहते है वह एक ऐसा आंदोलन शुरू करना चाहते हैं जो लोगों को मानवता की सेवा के लिए हाथ मिलाने के लिए प्रोत्साहित करे।

सूद चैरिटी फाउंडेशन की बॉलीवुड के कई जाने माने अभिनेता एवं अभिनेत्रियों ने खुले हाथो से मदद की उनको डोनेशन दिया ताकि सूद चैरिटी फाउंडेशन अपना सफर जारी ऱख सके.

सोनू सूद जॉब पोर्टल (Sonu Sood job portal)

सोनू सूद ने प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित नौकरी और बेहतर जीवन में मदद करने के लिए जुलाई 2020 में स्कूलनेट के साथ अपने 47 जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने एक वेबसाइट एवं एक एप्लीकेशन प्रवासी रोजगार लॉन्च किया । इस वेबसाइट का नाम बदल कर अब Goodworker कर दिया गया है.

सोनू सूद मोबाइल नंबर, हेल्पलाइन नंबर (Phone, Helpline Number)

सोनू ने लोगों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर जारी किया है जोकि 1800–121–664422 एवं 1800–121–3711 है. अगर किसी को सोनू की टीम से मदद चाहिए हो तो सीधे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते है

कोरोना महामारी के दौरान जहां लोगो का अपने आप से भरोसा उठ गया था कोरोना काल में गरीबों की मदद के लिए सोनू सूद ने अपने हाथ आगे बढ़ाये हाथो के साथ साथ खुले दिल से सभी गरीब लोगो की जितनी हो सके मदद की. उनके इस काम को देकते हुए अन्य लोग भी उनके साथ जुड़ चुके है और गरीब लोगो की मदद कर रहे है.

सोनू सूद व्हाट्सअप नंबर(Sonu Sood whatsapp number )

सोनू ने करोना महामारी में लोगो से सीधे संपर्क बनाने के लिए अपना Whastapp number भी साझा किया है आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोनू सूद का व्हाट्सअप नंबर 9321472118 है.

सोनू सूद सोशल मीडिया अकाउंट (Sonu Sood Social media accounts ):-

सोनू सूद अवार्ड्स (Sonu Sood Awards )

  • बॉलीवुड में उन्हें दबंग फिल्म में निभाए गए छेदी सिंह के किरदार के लिए साल 2009 में बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल की श्रेणी में आईफा अवार्ड और अप्सरा अवार्ड मिला.
  • इसके अतिरिक्त तेलुगू ब्लॉकबस्टर रही मूवी अरुंधति के लिए भी वर्ष 2009 में उन्हें बेस्ट विलेन के किरदार की श्रेणी में आंध्र प्रदेश राज्य का नंदी अवार्ड प्रदान किया गया.
  • साल 2012 में उन्हें बेस्ट विलेन के लिए सीमा (SIIMA) अवार्ड भी मिला.

सोनू सूद के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Fact About Sonu Sood)

यह भी जानें

रतन टाटा के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Fact About Ratan Tata) संदीप माहेश्वरी के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Fact About Sandeep Maheshwari)

सोनू सूद की कुल संपत्ति (Sonu Sood Net Worth)

FAQ -

Q1.

अन्य पढ़े :

अंतिम कुछ शब्द -

दोस्तों तो आशा करता हूँ आपको “ सोनू सूद का जीवन परिचय | Sonu Sood Biography in hindi “वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आप एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए “धन्यवाद

Originally published at https://shubhamsirohi.com on June 18, 2021.

--

--